अगर आप आधार सेंटर खोलना चाहते हैं या आपका पहले से आधार सेंटर खुला हुआ है तो यह ट्रेनिंग सर्टिफिकेट आपके लिए बहुत ही काम करने वाली है I बहुत सारे हमारे भाई ऐसे हैं जो अभी आधार की ट्रेनिंग सर्टिफिकेट नहीं लिए हुए हैं I उनको आधार ट्रेनिंग सर्टिफिकेट लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी है I यह ट्रेनिंग सर्टिफिकेट आपको बिल्कुल फ्री में मिल रही है I इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा I यह ट्रेनिंग सर्टिफिकेट आपको बिल्कुल फ्री में मिल रही है और वह भी स्किल इंडिया के तहत मिल रही है I NSDL ( National Skill Development Corporation ) के द्वारा यह सर्टिफिकेट आपको फ्री में मिल जाएगा I Update Operator की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है उसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है I 






 गूगल में जाकर स्किल इंडिया सर्च करें I उस में दिखाए गए लिंकमें से सबसे पहली वाली लिंक पर क्लिक करें I उसके बाद वहां स्किल इंडिया का पोर्टल Open होगा | इसके बाद कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करो I उसके बाद आप सीधे उसके Next पेज पर रीडायरेक्टिंग कर जाएंगे I उस पेज पर दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे Fresher और Refresher उसका मतलब अगर आपने पहले से ही आधार सेंटर लिया हुआ है तो यह सर्टिफिकेट आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा I उसके बाद आपको कुछ सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी जैसे कि आपकी 12th मार्कशीट Or 2 years ITI (10+2) Or 3years Diploma (10+3) और अगर आप 10th पास ही है तो आप इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में काम करते होने चाहिए या फिर आप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता होने चाहिए तभी आपको यह आधार सर्टिफिकेट मिल सकता है I




उसके बाद Candidate की बेसिक डिटेल Fill Up करनी पड़ेगी I सब डिटेल Fill Up करने के बाद आपको Education डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ेंगे वह अपलोड कर दो और उसके बाद Verify क्लिक कर दो I उसके बाद आपके एड्रेस की डिटेल्स मांगी जाएगी तो वह Fill Up कर दो I आधार कार्ड का नंबर डालकर उसको भी वेरीफाई करना पड़ता है | 




Authorization Letter Format:

अब इसके बाद आपको Authorization Letter Format साइट पर से डाउनलोड करना है और उसको फिल अप करके बाद में सबमिट करना है I उसके बाद आप फाइनल सबमिट कर के एप्लीकेशन को क्लोज कर देना है I इसकी एग्जाम देने के लिए कुछ एग्जाम फीस भी लगती है तो वह आप एग्जाम फीस पे करके उसके बाद रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लिए एग्जाम दे सकते हैं I आपको एग्जाम आपके घर पर ही देनी है उसके लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है