बीपरजॉय रेड-अलर्ट


महातूफान बीपरजॉयने मचाई भारी तबाही I मोरबी के रिहायशी इलाके पानी में डूबे I कमर तक पानी में चलकर पहुंची

रेस्क्यू टीम I NDRF देखकर लोगों ने ली राहत की सांस I मोरबी में घर की पहली मंजिल में फंसे कई लोग I ग्राउंड फ्लोर

में कमर तक घुसा पानी, पूरे इलाके में बारिश जैसा माहौल I



बच्चों को कंधों पर बिठाकर निकाला बाहर I


NDRF की टीम ने पहले बच्चों का किया रेस्क्यू, बच्चों को कंधों पर बिठाकर निकाला बाहर I पानी में फंसे बुजुर्गों का भी कया किया गया रेस्क्यू, वहां से निकाल के उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया I गुजरात के मोरबी में भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच गिरे बिजली के 152 खंभे, 32 गांव में बिजली गुल I गुजरात के मांडवी में भी बिगड़ा मौसम का हालात चारों तरफ दिखा समंदर जैसा मंजर, निचले इलाकों में पानी का कब्जा I  मांडवी में पेड़ गिरने से कई रास्ते हुए बंद, जनजीवन पूरी तरह प्रभावित घरों में फंसे लोग I मांडवी और उसके आसपास के इलाकों में आज भी तूफानी बारिश लोगों को घरों में रहने की सूचना की जा रही है | गुजरात के और भी इलाके जैसे के जामनगर, द्वारका वहI भी तेज बारिश हो रही है I 


beyond the pages


जामनगर में तूफानी बारिश से गिरे पेड़ चपेट में आई कई गाड़ियां फिलहाल जान का कोई नुकसान नहीं I जामनगर में भी बहुत जगह टूटे बिजली के तार लोगों के घरों में बिजली गुल I जामनगर में बहुत जगह रास्ता साफ करने के लिए जुड़ा है प्रशासन कई जगह रास्ते साफ कर दिए गए तो कई जगह अभी कामकाज जारी है I कच्छ और उसके आसपास के इलाकों में तूफान से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है कई लोगों के घरों के छत भी उड़ गए I जगह जगह पर कई सारे पेड़ गिरे हुए हैं तो कई रास्ते बंद भी है अभी पेड़ों को हटाने का काम जारी है I बीपरजॉय तूफान से अभी तक 22 लोगों के घायल होने की खबर है और 2 लोगों की मौत भी हुई है I कच्छ के मांडवी, नलिया, नारायण सरोवर, जखओ, मुंद्रा और गांधीधाम में भी बहुत तेज हवा चल रही है और जोर जोर से बारिश भी हो रही है I सौराष्ट्र और कच्छ में लगभग 1000 ऊपर पेड़ गिर जाने की आशंका जताई जा रही है I



  PM मोदी ने सभी मंत्रियों को लोगों की सेवा में रहने का आदेश दिया और खुद भी सारी गतिविधियों पर नजर रखे हुए बैठे हैं I